अब Flipkart पर बेचें अपना पुराना स्मार्टफोन, मिलेगा बेहतर प्राइस

Flipkart ने Sell Back प्रोग्राम लॉन्च किया है. इससे कस्टमर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को सेल कर सकते हैं. इसमें कस्टमर्स को मोबाइल की कीमत कैश के बजाय Flipkart Electronics Gift Voucher के रूप में दिया जाएगा. 


ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart यूजर्स के शॉपिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. अब Flipkart ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है. इससे यूजर्स अपने पुराने फोन को Flipkart पर बेच सकते हैं. 

Flipkart के Sell Back प्रोग्राम से कस्टमर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को सेल कर सकते हैं. हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात है कि कस्टमर्स को बायबैक वैल्यू कैश में ना देकर Flipkart Electronics Gift Voucher के रूप में दिया जाएगा. 


इसके बाद नीचे में दिए गए Sell back के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. कस्टमर्स को वैल्यू जानने के लिए तीन सवाल के जवाब देने होंगे. इसके बाद फ्लिपकार्ट एग्जीक्यूटिव 48-घंटे के अंदर आपके हैंडसेट को पिकअप करने आएगा. 


वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद बायर्स को Flipkart Electronic Gift Voucher जारी कर दिया जाएगा. इस वाउचर का यूज बायर्स फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने में कर सकते हैं. 


Comments